शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन, बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. वहीं, कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियमावली में संशोधन किया गया है. इस संसोधन के बाद बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं है. अगर आप बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं तो यह अब पूरा हो सकता है. इसी के साथ बैठक में अन्य कई अहम फैसले किए गए।

बता दें कि बिहार में एक लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था.आवेदन की 15 जून 2023 से लिए जा रहे हैं. फिलहाल 12 जुलाई तक आवेदन का लास्ट डेट है।

मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने कुल 25 एजेंडा पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगाई है. सबसे बड़ा फैसला बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन का है. वहीं, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति,स्थानांतरण,अनुशासनिक कार्रवाई एवम सेवाशर्त संशोधन नियामवली 2023 की स्वीकृति दी गई.पीडीएस सिस्टम स्मार्ट होगा। इसे वर्ष 2026 तक के लिए लागू किया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Sumit ZaaDav

    Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

    Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    बिहार में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी-रोजगार देने की तैयारी, नीतीश सरकार बनाएगी तीन नए विभाग

    Share पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा वादा अब सरकारी स्तर पर लागू होने लगा है। सरकार ने अगले पाँच वर्षों में राज्य के…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *