सपा कार्यालय पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव का हमला, बोले – “जो गड्ढा खोदेगा, वहीं गिरेगा”

लखनऊ – समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला पार्टी कार्यालय पर बुलडोजर चलाने की बात को लेकर बुधवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश ने कहा –

“आज हमारा पार्टी कार्यालय गिरा रहे हैं। याद रखिए, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वह खुद एक दिन उसी गड्ढे में गिरेगा। अगर हमारी पार्टी का कार्यालय गिराया गया, तो सपा सरकार बनने पर बुलडोजर भी चलेगा।”

“एनकाउंटर करने से कुछ नहीं होगा”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है।

“क्या एनकाउंटर करने से डकैती रुक गई? क्या हत्याएं रुक गईं? सरकार को चाहिए कि लॉ एंड ऑर्डर बेहतर करे। भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति फेल हो गई है और सरकार पूरी तरह से जीरो हो गई है।”

“कीमती जमीनों पर भाजपा नेताओं का कब्जा”

अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या, मथुरा, वृंदावन और वाराणसी की कीमती जमीनों पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा –

“मुख्यमंत्री की नगरी गोरखपुर में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। सरकार के अंदर तस्करी करने वाले लोग बैठे हैं और यह सरकार गोरखधंधों को बढ़ावा दे रही है।”

“4000 वोट एक ही घर के पते पर”

उन्होंने महोबा का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा वोट चोरी कर रही है।

“एक ही घर के पते पर 4000 वोट बना दिए गए। यह भाजपा का झूठा प्रचार और चुनावी हेराफेरी की पोल खोलता है। जनता सब देख रही है और झूठे प्रचार से अब बचने वाली है।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सात फेरे के 20 मिनट बाद टूटा रिश्ता: विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने साथ रहने से किया इनकार

    Share देवरिया (उ.प्र.)—सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कुछ ही मिनटों में टूट गया। शादी के बाद जब दुल्हन विदाई लेकर ससुराल पहुंची, तो चेहरा दिखाई की रस्म के…

    Continue reading
    अयोध्या में तैयार श्रीराम मंदिर, 25 नवंबर को फहराया जाएगा ध्वज — नया युग, नई चेतना की शुरुआत

    Share अयोध्या: वह ऐतिहासिक क्षण अब बहुत करीब है जिसका इंतजार देशभर के करोड़ों लोगों ने पीढ़ियों से किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि…

    Continue reading