Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मां की हत्या के बाद लाश सूटकेस में भर हरियाणा से प्रयागराज पहुंचा, संगम में बहाने का था प्लान लेकिन गिरफ्तार

Screenshot 20231216 083838 Chrome

क्या कोई बेटा अपनी मां को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार देगा कि उसने बेटे के मांगने पर 5 हज़ार रुपये नहीं दिए। ये बात आसानी से किसी के गले नही उतरेगी लेकिन ये घटना सच है। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी हत्यारा बेटा अपनी मां की लाश को सूटकेस में पैक करके प्रयागराज के संगम में बहाने आया। हरियाणा से आरोपी बेटा अपनी मां की लाश को सूटकेस में भरकर पहले गाजियाबाद आया फिर प्रयागराज पहुंचा। वह संगम में आधी रात को लाश प्रवाहित करने के लिए इधर उधर घूम रहा था, इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने उससे पूछताछ की और सूट केस की तलाशी ली। सूटकेस खोलते ही पुलिस हैरान रह गई और पूरी वारदात की पोल खुल गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

हिसार में गोपालगंज निवासी युवक ने पांच हजार रुपये न देने पर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर मां के शव को ट्रॉली सूटकेस में भरकर ट्रेन से प्रयागराज पहुंचा। गुरुवार आधी रात वह संगम में लाश बहाने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गोपालगंज निवासी हिमांशु (20) पुत्र ओमप्रकाश अपनी मां प्रतिभा देवी(42) के साथ हिसार(हरियाणा) में किराये पर रहता था। 13 दिसंबर को हिमांशु ने अपनी मां से पांच हजार रुपये मांगे। मां ने रुपये नहीं दिये तो हिमांशु ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद ट्रॉली सूटकेस में लाश को भरकर रात में ही हिसार से ट्रेन पकड़कर रेवाड़ी आ गया। वहां से ट्रेन से प्रयागराज आया।

गुरुवार आधी रात वह प्रयागराज जंक्शन से ई-रिक्शा कर संगम पहुंचा। वह संगम में मां की लाश बहाने की फिराक में था तभी दारागंज पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब उसके सूटकेस को खोला गया तो लाश देख पुलिस भी सन्न रह गई। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि रात में ही फोरेंसिक टीम ने जांच की। हिमांशु के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading