यूट्यूब पर देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, पटना ले जाने के दौरान गई किशोर की जान

बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप चिकित्सक ने किशोर के पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब पर देख कर कर दिया. जब स्थिति बिल्कुल नाजुक हो गई तो खुद एंबुलेंस से लेकर पटना चला गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. घटना गड़खा थाना अंतर्गत मोतीराजपुर स्थित गणपति सेवा सदन की है।

शव को छोड़कर झोलाछाप चिकित्सक फरार: मृत किशोर की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी चंदन साह के 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है. इस घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच हुआ है. वहीं गणपति सेवा सदन के झोलाछाप चिकित्सक और कर्मी पटना से आने के दौरान ही फरार हो गए. जिसके बाद परिजन रोते-बिलखते शव को लेकर घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

घटना की पुलिस ने की पुष्टि: वहीं घटना की सूचना पाकर गड़खा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. गड़खा थाना के प्रभार में प्रशिक्षु डीएसपी ईशा गुप्ता ने इस घटना की फोन पर पुष्टि की है. उधर, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों का आरोप- ‘यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन’: ऑपरेशन के दौरान मौजूद किशोर के पिता और नाना ने बताया कि गणपति सेवा सदन के झोलाछाप चिकित्सक अजीत कुमार पुरी के द्वारा ऑपरेशन किया गया. वह ऑपरेशन के दौरान बार-बार मोबाइल में यूट्यूब खोलकर देख रहे थे. ऑपरेशन के बाद जब दर्द बढ़ने लगा तब शिकायत पर खुद किशोर को एंबुलेंस से पटना के लिए लेकर रवाना हो गए लेकिन रास्ते में मौत के बाद सभी लोग फरार हो गए।

“मेरे बेटे के पेट में दर्द हो रहा था तो, जांच के लिए गणपति सेवा सदन के झोलाछाप चिकित्सक अजीत कुमार पुरी के पास ले गए. जहां उन्होंने हमें पानी लाने भेजकर हमारे बेटे का यूट्यूब देखकर बिना बताए ऑपरेशन कर दिया. जब उसकी हालत बिगड़ी तो वो उसे एंबुलेंस से पटना के लिए लेकर रवाना हो गए. इस दौरान रास्ते में मेरे बेटे की मौत हो गई और वो उसे छोड़ फरार हो गए.”-मृतक के पिता

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

Continue reading