Screenshot 2025 06 18 15 37 12 297 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 18 जून 2025 — बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्थित ठठेरी टोला में एक 25 वर्षीय युवक द्वारा पारिवारिक विवाद के बाद ज़हरीला पदार्थ खा लेने की घटना सामने आई है। युवक की पहचान चंदन कुमार, निवासी मुंगेर, के रूप में हुई है, जो फिलहाल मायागंज अस्पताल में उपचाराधीन है।

परिजनों के अनुसार, चंदन का अपने परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से भाभी के साथ किसी घरेलू मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। घटना के समय वह भागलपुर में एक किराए के मकान में रह रहा था। विवाद के दौरान कहासुनी बढ़ने पर भाभी को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद चंदन को उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने को कहा गया।

इसी दौरान चंदन ने कथित तौर पर कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जब परिजन लौटे तो उसकी हालत बिगड़ती देख तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में है।

घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। बबरगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोट: यदि आप या आपके आसपास कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा हो, तो नज़दीकी परामर्शदाता या हेल्पलाइन से संपर्क करें। आपकी ज़िंदगी क़ीमती है।