Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहित शर्मा के शतकीय तूफान से उड़ा अफगानिस्तान, भारत ने 8 विकट ने जीता वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 11, 2023
PhotoCollage 20231011 210817722 scaled

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है. अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब दिल्ली में अफगानिस्तान टीम को चारों खाने चित्त किया है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्‍ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगाते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई. भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है.

मैच में 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और ईशान किशन ने धांसू शुरुआत दी. दोनों के बीच 156 रनों की साझेदारी हुरई. ईशान 47 रन बनाकर आउट हुए. मगर रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. कप्तान रोहित

84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्‍के और 16 चौके लगाए.

रोहित की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान टीम के लिए कोर्ड भी गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ सका. स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन वो भी मैच नहीं बचा सके. राशिद ने 2 विकेट झटके.

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading