20250623 170025
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बेगूसराय, 23 जून 2025।बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अपर मुख्य सचिव (शिक्षा), बिहार द्वारा दिनांक 15 जून 2025 को बेगूसराय जिले में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ऐसे समुदायों की पहचान की गई थी, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और जिनके बच्चे अभी तक विद्यालयी शिक्षा से दूर थे।

अपर मुख्य सचिव को भ्रमण के दौरान ऐसे बच्चों की स्थिति प्रत्यक्ष रूप से संज्ञान में आई, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निदेश के आलोक में संबंधित प्रशासन एवं शिक्षा पदाधिकारियों ने पहल करते हुए ग्रीष्मावकाश के उपरांत दिनांक 23 जून 2025 को वंचित बच्चों को पोशाक, पाठ्यपुस्तक तथा अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की तथा उन्हें विद्यालय तक पहुंचाया गया।

शिक्षा विभाग द्वारा यह पहल राज्य सरकार की ‘शिक्षा सबके लिए’ नीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अन्य वंचित समुदायों के बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह प्रयास केवल नामांकन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नियमित उपस्थिति, सीखने के स्तर और समुचित सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी की व्यवस्था भी की जाएगी।

बिहार शिक्षा विभाग की यह पहल राज्य के शैक्षणिक सुधार की दिशा में एक प्रेरक और अनुकरणीय उदाहरण मानी जा रही है।