
भागलपुर, 23 जून।भारतीय जनता पार्टी की भागलपुर इकाई ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।
जिला अध्यक्ष ने किया नेतृत्व, माफी की मांग की
धरना का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने किया। उन्होंने कहा,
“राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार ने जिस प्रकार संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया है, वह केवल निंदनीय नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की आत्मा के विरुद्ध है। इस देश की आत्मा कभी इस अपमान को स्वीकार नहीं करेगी।”
संतोष साह ने राजद परिवार से देश और संविधान निर्माता से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।
धरने में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल
धरने में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने बाबा साहब के सम्मान में नारेबाजी की और विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि राजद द्वारा शीघ्र माफी नहीं मांगी गई, तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।
भाजपा ने दिया स्पष्ट संदेश
भाजपा ने इस धरने के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि
“बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान पर कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
इस प्रदर्शन को भाजपा के सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सशक्त संकल्प के रूप में देखा जा रहा है।