
भागलपुर, 3 जुलाई 2025।भागलपुर में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में मोहर्रम कमेटी एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, नगर आयुक्त शुभम कुमार, यातायात डीएसपी आशीष सिंह, सिटी डीएसपी अजय चौधरी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी तथा मोहर्रम एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सुझावों के आधार पर कार्यों को मिली प्राथमिकता
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सकारात्मक सुझावों को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से साफ-सफाई, जलजमाव की निकासी और प्रकाश व्यवस्था जैसे बिंदुओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने स्पष्ट किया कि मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों में डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था को रोका जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा यह पहल सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और शांति पूर्ण पर्व आयोजन सुनिश्चित करने की दिशा में की गई एक महत्वपूर्ण पहल है।