
भागलपुर, 10 जुलाई 2025:बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव जेड हसन उर्फ जिया भाई ने सरकारी सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर में आयोजित स्वागत-सह-सम्मान समारोह में की।
कार्यक्रम के दौरान जेड हसन ने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “यदि जनता ने मुझे मौका दिया, तो नाथनगर के आम आवाम का कायाकल्प करूंगा और गरीब, शोषित, वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करूंगा।”
जेड हसन पिछले 27 वर्षों से बिहार प्रशासनिक सेवा में कार्यरत थे। सेवा के दौरान उन्होंने प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। वे जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन, भागलपुर के अध्यक्ष भी रहे हैं, जहां उनके नेतृत्व में कई सफल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और भागलपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
समारोह में क्षेत्रीय जनता और सामाजिक संगठनों की ओर से जेड हसन का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में लोग इस घोषणा के साक्षी बने।
जेड हसन का राजनीति में उतरना नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे सकता है। अब देखना होगा कि जनता उनके अनुभव और वादों को कितना समर्थन देती है।