Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, देर रात घर में सोई थी युवती, अपराधी ने खिड़की से फेंका तेजाब; हालत गंभीर

ByLuv Kush

अप्रैल 7, 2025
crime 1 e1661589809633

बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। मामला बेगूसराय जिले का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष की पुत्री पर देर रात सोए अवस्था में एसिड अटैक कर दिया। इस हमले में युवती झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

खिड़की से युवती पर किया एसिड अटैक
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 की है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की पुत्री बीती रात अपने घर में सोई हुई थी। इसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने खिड़की से युवती के ऊपर एसिड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एसिड अटैक के बाद लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर परिजन तुरंत लड़की के पास पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी मौके पर फरार हो चुका था। आनन-फानने में परिजनों ने उसे बखरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजनों के द्वारा इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर बखरी थाने की पुलिस एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। इस घटना के संबंध में पीड़िता के पिता संजय सिंह राठौड़ ने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *