Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप

ByKumar Aditya

दिसम्बर 5, 2024
20241205 104119 jpg

बिहपुर। बिहपुर थानाक्षेत्र के भगवतीपुर निवासी प्रमोद मंडल की 21 वर्षीय विवाहिता पुत्री आरती कुमारी की ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। इसको लेकर मृतक आरती के पिता ने बुधवार को केस दर्ज कराने के लिए गंगौर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि सोमवार को आरती ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि उसे ससुराल में दहेज के लिए पीटा और प्रताड़ित किया जा रहा है। शाम होने के कारण इस सूचना पर अगले दिन आरती के पिता प्रमोद मंडल ने वहां जाने की सोची।

मंगलवार की अल सुबह में ही उसे फोन आया कि आरती अब नहीं रही। आरती के परिजन जैसे-तैसे उसके ससुराल खगड़िया जिले के गंगौर थाना अंतर्गत डारही पोस्ट भदास पहुंचे। आरती के शव के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही पुलिस आ चुकी थी। जेवर, बाइक और फ्रीज के लिए उसकी पुत्री आरती की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के नंदोई ललित मंडल, बड़ी ननद शिवानी कुमारी, देवर शक्ति कुमार, ननद शेफाली कुमारी, सास रंजन देवी और पति शिवदानी कुमार उर्फ शिवा को आरोपित किया गया है। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री आरती की शादी बीते 11 मार्च को शिवदानी कुमार उर्फ शिवा से हुई थी। शादी के तुरंत बाद आरती के ससुराल पहुंचते ही दहेज की मांग में जेवर, बाइक और फ्रीज देने की बात होने लगी। सभी ने मिलकर आरती को प्रताड़ित किया और एक माह बाद आरती को मायके आने दिया, इस शर्त पर कि मांगे जा रहे दहेज का समान साथ में लेते आना।

कहा कि दहेज में मांगा जा रहा सामान न मिला तो आरती की हत्या कर या करवा देगें। आरती का पति इसके दो माह बाद कमाने के लिए बाहर चला गया था। गंगौर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *