Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कैट 2024 के रिजल्ट में दरभंगा के अभिषेक बने सेकंड स्टेट टॉपर, प्राप्त किया 99.96 परसेंटाइल

ByLuv Kush

दिसम्बर 20, 2024
IMG 8161

कैट 2024 का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है. इस वर्ष 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. वहीं, 29 अभ्यर्थियों ने 99.99 परसेंटाइल और 30 अभ्यर्थियों ने 99.98 परसेंटाइल हासिल किया है. इस बार टॉप 3 में 73 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें से 63 का इंजीनियरिंग बैकग्राउंड है, जबकि 10 छात्र-छात्राएं नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं.

बिहार से भी शानदार प्रदर्शन : बिहार से भी अभ्यर्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दरभंगा के अभिषेक कुमार ठाकुर ने 99.96 परसेंटाइल हासिल किया है. वहीं, एक अन्य छात्र ने 99.98 परसेंटाइल प्राप्त किया है.

अभिषेक के संघर्षों का सफर : अभिषेक कुमार ठाकुर, जो दरभंगा के रहने वाले हैं, ने 99.96 परसेंटाइल के साथ सेकंड स्टेट टॉपर का खिताब हासिल किया. उन्होंने बताया कि उनके पिताजी कन्हैया जी ठाकुर का निधन 2007 में हुआ था, वे बैंक मैनेजर थे. उनकी माताजी रानी ठाकुर हाउसवाइफ हैं. अभिषेक की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है.

अभिषेक रहे दूसरे स्टेट टॉपर : अभिषेक ने 2023 में दरभंगा से ग्रेजुएशन किया है. उनकी 10वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से हुई थी, जिसमें उन्होंने 80% अंक प्राप्त किए. वहीं, 12वीं में उन्होंने 88% अंक हासिल किए. 2022 में उन्होंने यूं ही कैट का फॉर्म भरा था और 99.68 परसेंटाइल हासिल किया था, लेकिन स्नातक पूरा नहीं होने के कारण वह ज्वाइन नहीं कर पाए.

कैसे की कैट 2024 की तैयारी? : अभिषेक ने बताया कि इस बार 99.96 परसेंटाइल हासिल किया है और कैट की तैयारी के लिए वह 2022 से ऑनलाइन कोचिंग कर रहे थे. कुछ दिनों तक ऑनलाइन कोचिंग के बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही यह परिणाम प्राप्त किया. वह प्रतिदिन 8-10 घंटे की पढ़ाई करते थे.

‘आईआईएम अहमदाबाद प्राथमिकता में’ : अभिषेक का कहना है कि उनका पहले नंबर पर आईआईएम अहमदाबाद है, उसके बाद बेंगलुरु और कोलकाता हैं. आईआईएम दिल्ली भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है. वह इन संस्थानों से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *