Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मधेपुरा में गोली मार युवक की हत्या

ByKumar Aditya

दिसम्बर 25, 2024
crime suicide scaled

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। लौनियाचक में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि हमलावर अभी गिरफ्त से दूर हैं।

लौनियाचक निवासी टुनटुन सहनी (45 वर्ष) सोमवार की रात करीब आठ बजे उदाकिशुनगंज बाजार से मछली लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने टुनटुन के घर से करीब पांच सौ मीटर पहले उस पर पीछे से गोली चला दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। टुनटुन को खून से लथपथ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे पीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात टुनटुन की मौत हो गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *