20250525 115337
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बाराचट्टी (गया)। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के देवरी स्थित मनफर फायरिंग रेंज में शनिवार को सेना के अभ्यास के दौरान एक युवक के अचानक फायरिंग क्षेत्र में प्रवेश कर जाने से वह गोली लगने का शिकार हो गया। घायल युवक की पहचान बाराचट्टी के बिघी गांव निवासी कारू मांझी के पुत्र वीरेंद्र मांझी के रूप में की गई है।

प्रशिक्षण के दौरान चली गोली युवक के पेट में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सेना के अधिकारी और जवान इलाज में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, फायरिंग रेंज में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह निषेध है, इसके बावजूद युवक के वहां पहुंचने की जांच की जा रही है। प्रशासन और सेना की ओर से इस घटना की गंभीरता से पड़ताल शुरू कर दी गई है।