Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 1520

शहर के फतुहा चौराहे पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। गुस्साई भीड़ को हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।

ट्रैक्टर के कुचलने से हुई मौत

दरअसल, पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा चौराहे का है। यहां पर 28 फरवरी शुक्रवार की देर रात एक ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया। घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी। आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो स्थानीय फतुहा थाना की पुलिस और फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। फिलहाल पुलिस की टीम युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर पर सीमेंट लदा हुआ था। ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें