प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के लाभुकों को चेक बांटे, डाक विभाग ने खोले 41 सुकन्या समृद्धि खाते
नवादा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना की ओर से नवादा आईटीआई परिसर में आयोजित “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल” विषयक 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद विवेक ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सीबीसी, पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस अभियान में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि “केंद्र और बिहार सरकार मिलकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता योजनाओं का लाभ उठाए और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में भागीदारी निभाए।”
बीमा योजनाओं के लाभुकों को मिली आर्थिक सहायता
समापन समारोह में सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिरदला की शोभा कुमारी को 1 लाख रुपये का चेक दिया। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत धर्मपुर हिसुआ के मनोज राजवंशी की पत्नी को 2 लाख रुपये और वारसलीगंज की सुनीता देवी को उनके पति के निधन पर 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
डाक विभाग ने किए सैकड़ों काम
नवादा डाक विभाग ने इस दौरान विशेष स्टॉल लगाकर 40 आधार अपडेट, 60 नए आधार कार्ड बनाए और 41 सुकन्या समृद्धि खाते खोले।
स्वास्थ्य जांच और पोषण पर जागरूकता
धर्मशिला देवी हॉस्पिटल ने नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाकर बीपी और शुगर की जांच की। आईसीडीएस विभाग ने महिलाओं व बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी दी। वहीं महिला आईटीआई की छात्राओं ने “ग्यारह साल बेमिसाल – सेवा, सुशासन” विषय पर प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता और पौधारोपण
अभियान के तहत आईटीआई परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र मोहन और संदीप पांडे ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल जा ने दिया। इस मौके पर डाक विभाग के अधिकारी, जीविका दीदियां, आंगनवाड़ी सेविकाएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।






