रोहतास में चुनावी ड्यूटी करने पहुंचे दारोगा की लू लगने से हुई मौत, नवगछिया में थी पोस्टिंग

RohtasBiharNationalSasaram
Google news

रोहतास जिला इन दोनों व्यापक रूप से लू की चपेट में है। तापमान 47 डिग्री से भी ऊपर चला गया। जिस कारण लू लगने से एक दरोगा की मौत हो गई। मृतक देवनाथ राम भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के निवासी थे तथा वर्तमान में नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना में पदस्थापित थे।

उसके अलावा एक अज्ञात महिला की भी मौत सासाराम के नगर थाना के काली स्थान के पास हो गई है। सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे महिला बैठी हुई थी, अचानक उसकी मौत हो गई है। पुलिस जिसका पहचान की कोशिश कर रही है।

उधर मृतक दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि दरोगा देवनाथ राम इंद्रपुरी  थाना के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान अचानक वह गिर गए और उनकी मौत हो गई।

जिले में पिछले चार दिनों में गर्मी और लू के कारण एक होम गार्ड की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यहां चुनावी ड्यूटी पर आने के दौरान नागालैंड फोर्स के एक जवान की बस में ही मौत हो गई थी। अब एक दारोगा की भी गर्मी के कारण मौत हुई है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।