Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्मार्ट मीटर के विरोध में मुंगेर के असरगंज में दिया गया धरना

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
Screenshot 20241002 070550 WhatsApp jpg

मुंगेर, असरगंज: स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार ने किया जबकि मंच संचालन अशोक यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी अरुण साह संजय कुमार एवं जितेंद्र कुशवाहा उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अरुण साह ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सभी धर्म जाति एवं वर्ग के लोग प्रभावित हैं इसके लगने से गरीबों का घर में अंधेरा छा गया है। संजय यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बदले स्मार्ट शिक्षा दिया जाए । जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीटर नहीं चीटर है। सभी वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर यह आंदोलन स्मार्ट मीटर के हटने तक चलता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या को मांग के सम्बंध मे ज्ञापन सौपा गया।