पूर्णिया। बिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छह युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
गैरेज में ले जाकर दिया गया वारदात को अंजाम
यह घटना शनिवार रात डगरुआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक स्थित एक गैरेज में हुई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने छह युवकों को नामजद आरोपी बनाया है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के पास खड़ी थी, तभी एक कार वहां रुकी। कार से उतरे युवकों ने जबरन उसे वाहन में बैठाया और गैरेज ले गए, जहां पूरी रात उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
आरोपी के फोन से पीड़िता ने की पुलिस को सूचना
घटना के दौरान एक आरोपी नशे की हालत में वहीं बेहोश हो गया, जबकि अन्य फरार हो गए। इसी दौरान पीड़िता ने आरोपी के मोबाइल फोन से डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गैरेज बाहर से बंद था। ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर पीड़िता गंभीर अवस्था में मिली और एक युवक नशे की हालत में पड़ा हुआ था।
उप मुखिया का पति निकला मुख्य आरोपी
पुलिस ने मौके से जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान डगरुआ पंचायत की उप मुखिया के पति जुनेद कुमार के रूप में हुई है। आरोपी उसी गैरेज का मालिक है, जहां घटना को अंजाम दिया गया।
एसपी ने की घटना की पुष्टि
पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया—
“पीड़िता के बयान के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।”
पीड़िता का इलाज जारी, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की अपील
बिहार पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या असुरक्षा की भावना होने पर तुरंत 112 पर संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


