Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बक्सर में एकबार फिर बेलगाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है और एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी है। गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

NDimg9e6fdc46cd8d4affbd6117657dd2142e18

बेखौफ अपराधियों का तांडव

ये पूरा मामला बक्सर के इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के दलसागर के पास बेलाउर गांव की है, जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भून डाला, जिसके बाद बुरी तरह जख्मी हरेन्द्र चौधरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया है लेकिन फिर परिजनों ने उन्हें आरा के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां तीन घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद बॉडी से बुलेट निकाल दिया गया है।

NDimg5943e9a850fa4139be07492e8b562b7f19

स्थिर बनी हुई है मरीज की हालत

फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन अब भी मरीज को 72 घंटों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टर चंदन कुमार की माने तो ऑपरेशन के दौरान दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। बाद में दो यूनिट अतिरिक्त ब्लड चढ़ाया जाएगा।

NDimg9a09aa93947c4911a9ec1a3acc10d44b20

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

वहीं, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें