खगड़िया, 20 जुलाई 2025: बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौथम थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में जदयू विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल के भांजे नरेश सिंह के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने हथियार और कारतूस की भारी खेप बरामद की है।
हथियार और कारतूस जब्त
पुलिस ने नरेश सिंह के घर से एक 315 बोर की राइफल, दो अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल, दस जिंदा कारतूस और दस खोखा जब्त किया है। ये कार्रवाई मेला में हुई फायरिंग की सूचना और दबंगई की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई।
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ आरोपी
छापेमारी के दौरान नरेश सिंह अपने दो बेटों के साथ पुलिस पर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। हालांकि पुलिस की टीम ने मौके से हथियार बरामद करने में सफलता पाई है।
गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी
इस संबंध में खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया, “इस मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।”
पुलिस ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है।


