Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना सरकार द्वारा सोनपुर मेला में चलाए जा रहे “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” में शनिवार को लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया

ByLuv Kush

नवम्बर 24, 2024
0e3a4930 fd06 4939 87bf 3a2a116d821d jpeg

भारत सरकार पटना द्वारा सोनपुर मेला में चलाए जा रहे “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” में शनिवार को लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया,।

आयुष्मान कार्ड, यूपीएस पेंशन, विश्वकर्मा आदि योजनाओं पर विस्तृतरूप से चर्चा किया गया

पटना/ सोनपुर/ हाजीपुर, 23 नवम्बर 2024

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत @ 2047 – विकसित भारत के पथ पर अग्रसर” विषय पर सोनपुर मेला में एक महीने तक “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता
अभियान” के तीसरे दिन शनिवार लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ जन कल्याणकारी पर आधारित प्रश्नोतरी का भी आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में एक ओर जहाँ संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मेला में घूमने आए लोगों का मनोरंजन किया गया तो वहीं दूसरी और फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया गया साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड, यूपीएस पेंशन, विश्वकर्मा आदि योजनाओं पर आधारित प्रश्नोतरी कराया गया और विजेता को मंच से सम्मानित किया गया। आज के इस प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम का संचालन विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सीबीसी के कर्मचारी राकेश कुमार, लोक सांस्कृतिक कलाकार व अन्य उपस्थित रहे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading