मालदा, 7 जुलाई 2025 – पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक महिला यात्री की जान बचाई।
घटना 6 जुलाई 2025 की है जब ट्रेन संख्या 53030 (भागलपुर–आजिमगंज पैसेंजर) से उतरने के दौरान एक महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से गिरने ही वाली थी। मौके पर तैनात महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने तत्काल सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए महिला को पकड़कर गिरने से बचा लिया। इस दौरान कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को सुरक्षित बचा लिया।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इस कृत्य ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हर परिस्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
मालदा रेल मंडल ने साहिबगंज स्टेशन की महिला आरपीएफ जवान के इस साहसी कार्य को सलाम करते हुए उन्हें सराहनीय बताया है। मंडल ने यह भी दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
