नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के मिरजावा पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 ठाकुर टोला में बुधवार की रात एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब दूल्हा नशे की हालत में वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंच गया। दूल्हे की हालत और हरकतों को देखकर दुल्हन ने साहसिक फैसला लेते हुए शादी करने से इनकार कर दिया।

घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। लड़की पक्ष ने शादी में दिए गए सभी उपहार और नकद वापस करने की मांग पर अड़ गए और पूरी बारात को बंधक बना लिया। बाद में ग्रामीणों ने अन्य बारातियों को छोड़ दिया, लेकिन दूल्हे और उसके पिता को बैठा कर रखा गया।

कटिहार से आई थी बारात

जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र निवासी विलास ठाकुर अपने बेटे राजेश कुमार की बारात लेकर बुधवार रात त्रिवेणीगंज पहुंचे थे। शुरुआती रस्में पूरी होने के बाद जैसे ही दूल्हा वरमाला के लिए स्टेज पर आया, वह नशे में लड़खड़ा रहा था और असामान्य हरकतें कर रहा था।

यह देख दुल्हन नेहा कुमारी ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और मामला हंगामे में बदल गया।

उपहार लौटाने के बाद छोड़े गए

गुरुवार देर शाम दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष द्वारा दिए गए सभी उपहार और नकद वापस कर दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके पिता को छोड़ दिया। मामले के बाद इलाके में देर तक चर्चा का माहौल बना रहा।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading