जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात तीन स्थानों डोडा, राजौरी, केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं, सेना के दो जवान घायल हो गए। कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की।