Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की भाषा पर गम्‍भीर चिन्‍ता जताई

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024
Ashwani Vaishnav jpg

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ जिस तरह की भाषा विपक्ष इस्‍तेमाल करता है वह गम्‍भीर चिन्‍ता का विषय है। मीडिया से बातचीत में श्री वैष्‍णव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में शब्‍दों का चयन बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को असंसदीय भाषा से बचना चाहिए और राजनीतिक जीवन में मर्यादा को बनाये रखना चाहिए।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा अल्‍पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग दुर्भाग्‍यपूर्ण है। नई दिल्‍ली में मीडिया के साथ बातचीत में श्री त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी कई बार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लिए अमर्यादित शब्‍दों का प्रयोग करते हैं। उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी से आग्रह किया कि वह विफलताओं की कुंठा से बाहर निकलकर समझदारी से काम ले।