राहुल गांधी की शादी नहीं होने पर MP बृजमोहन अग्रवाल ने ली चुटकी, कहा…खुद के लिए पत्नी ढूंढ नहीं पा रहे

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतनी पुरानी पार्टी देश के संसद में सनातनियों का विरोध कर रही है। राहुल गांधी अपने लिए पत्नी तो ढूंढ नही पा रहे हैं, देश की दशा और दिशा की बात करते हैं। मंत्री बनाने का विशेषाधिकार प्रधानमंत्री का है। मैं दिल्ली जाकर छत्तीसगढ़ में रहूंगा। साय सरकार कम समय में मोदी की गारंटी पूरी की है। कांग्रेस कानून व्यवस्था की बात कर रही जबकि पहले की अपेक्षा अपराध में कमी आई है । कांग्रेस को अपना शासन याद करना चाहिए ।

सांसद अग्रवाल कोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के नए छात्रावास के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुते कहा कि देश की संसद में कांग्रेस हिन्दू विरोधी बात करती है। मुट्ठीभर लोगो के लिए बहुसंख्यकों के खिलाफ कांग्रेस खड़ी है। सनातन एक जीवनशैली है। देश में जो सनातन विरोधी बात करेगा उसके लिए कोई जगह नहीं है। भारत में अगर सनातन का विरोध होगा तो इसका जवाब मिलेगा।

सरस्वस्ती शिशु मंदिर संस्कार की शिक्षा देता है आज इसकी बदौलत यहां से पढ़कर निकले छात्र हिंदू विरोधियों को जवाब दे रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने सरस्वस्ती शिशु मंदिर द्वारा कालेज की शुरुआत करने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि ये कालेज आने वाले समय में बड़ा रूप लेगा। विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से कोनी में शिक्षा के माध्यम से विद्या भारती अपना काम कर रही है। धीरे धीरे ये विकसित हो रहा है विद्याभारती की मेहनत दिख रही है।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading