Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिस ने छापेमारी कर दो शातिर बदमाशों को दबोचा, लूट की वारदातों को देते थे अंजाम

ByLuv Kush

मई 31, 2024
IMG 1282

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। दोनों बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो गोली, चाकू और बाइक बरामद किया है। दोनो की गिरफ्तारी बोचहा थाना अंतर्गत कर्णपुर उत्तरी इलाके के एक लीची बगान से हुई है। सभी अपराधी एक जगह जमा होकर संगीन अपराध की योजना बना रहे थे। जिसकी सूचना बोचहा थाने के पुलिस को लगी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई।

पुलिस के आने की भनक लगते ही एक अपराधी भाग निकला वहीं मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी में एक शातिर अपराधी सामिल है। जो पूर्व मुखिया पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुका है। जिनके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान विकास कुमार और सचिन कुमार के रुप में हुई है। एसपी इस्ट सहरियार अख्तर ने बताया कि फरार हुए अपराधी सूरज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *