Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BJP का सरकार पर हमला, कहा-सरकार को अब शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं

BySumit ZaaDav

जुलाई 29, 2023
GridArt 20230729 164813779

पटना: शिक्षक माध्यमिक संघ की तरफ से बिहार के सीएम नीतीश कुमार याद कराने की कोशिश की गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे विषय पर शिक्षक संघ से वार्ता करें. ताकि उनकी जो मांगे हैं वह पूरी हो, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं मिला. बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने इस पूरे विषय पर कहा कि सरकार को अब शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं है. सरकार इन दिनों टुकड़े-टुकड़े गैंग को एकजुट करने में लगे हुई है. यही कारण है कि सरकार शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे रही है. जब शिक्षक अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरते हैं तो उन पर लाठी बरसाते हैं।

वहीं, कटिहार गोलीकांड पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि यह जो सरकार है यह बस लीपापोती करने का काम करती है. जिस तरीके से वहां पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. गोली चलाई गई. इस पूरे मामले में पुलिस लीपापोती करने का काम कर रही है।

आपको बता दें कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. पत्र ने शिक्षकों ने सीएम नीतीश बातचीत का आग्रह किया था. शिक्षक संघ ने पत्र में पुराने वादों को याद कराया. वहीं, शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन की चेतावनी दी. शिक्षक संघ के सूत्रों की मानें तो 28 जुलाई तक का अंतिम समय दिया गया था. अगर 28 जुलाई तक मुख्यमंत्री से बातचीत नहीं होती है तो उसके बाद शिक्षक संघ स्कूलों में तालाबंदी करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *