‘सारण हिंसा मामले की EC से शिकायत करेगा JDU’, बोले नीरज कुमार- ‘लालू परिवार जब-जब चुनाव लड़ा है हिंसा हुई है’

सारण लोकसभा सीट पर हुए चुनाव विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि सारण मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने फिर से कहा है कि सारण की घटना दुखदाई है लेकिन घटना की पटकथा राजद ने लिखी है।

छपरा हिंसा की चुनाव आयोग से शिकायत: नीरज ने कहा है रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं तो उनके साथ भोला यादव कैसे जा रहे थे? उनके सिक्योरिटी गार्ड तो है नहीं तो आखिर किस कैपेसिटी से जा रहे थे. उनको अंगरक्षक मिला हुआ है और आदर्श आचार संहिता में साफ लिखा हुआ है, 48 घंटा पहले निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ देना है. इस मामले में हमने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है।

“इन लोगों के कारण आज सारण में सामाजिक तनाव फैला हुआ है. लालू और उनके पूरे परिवार के सदस्य जो चुनाव प्रबंधन में लगे हुए थे उनके मोबाइल का डिटेल निकाला जाए. क्योंकि सामाजिक तनाव फैलाने में यह इतिहास गवाह है कि लालू और उनका परिवार जब-जब चुनाव लड़ा है हिंसा की घटना हुई है.”- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

रोहिणी आचार्य पर एफआईआर: नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन आयोग को हम लिखकर देने जा रहे हैं कि आदर्श आचार संहिता का जो उल्लंघन हुआ है उस पर संज्ञान में लें और उसके हिसाब से कड़ी कार्रवाई आयोग करे. बता दें कि 20 मई को सारण में चुनाव के बाद आरजेडी और बीजेपी में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि 21 मई को फायरिंग हुई जिसमें 1 युवक की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हैं. वहीं बीजेपी के दो नेता को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *