बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार को रौंदा : इलाज के दौरान हो गई दोनों की मौत

बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। वहीं मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। फिलहाल मामले की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

दरअसल, भभुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बेतर-मुंडेश्वरी पथ पर मोकरी गांव के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। वहीं मौके की नजाकत देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

वहीं, दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक युवकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी श्रीनिवास राम के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश और सुरेंद्र राम के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

उधर, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए भभुआ गए थे। वहां से वे गांव लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल दोनों के शवों के साथ मोकरी गांव पहुंचे। इस दौरान भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी दलबल के साथ वहां मौजूद थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…