Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महादेव भक्तों के लिए खास : सोमवार को ही शुरू और खत्म होगा सावन

ByKumar Aditya

मई 19, 2024 #Sawan 2024
20240519 104635

महादेव के भक्तों के लिए इस बार सावन खास है। सोमवार से सावन माह की शुरुआत होगी और सोमवार को ही खत्म होगी। इस बीच पांच सोमवार पड़ेंगे। इस दौरान कई दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं। हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है। सावन माह में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

संकट मोचन दरबार के पंडित चंद्रशेखर झा ने बताया कि इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई सोमवार से शुरू होगी। इस महीने को भगवान शिव के प्रिय माह में से एक कहा जाता है। हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सावन आरंभ हो जाता है। इस बार सावन में कुल पांच सावन सोमवार पड़ रहे हैं।

प्रीति, आयुष्मान और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा

जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि सावन में प्रीति, आयुष्मान योग के साथ सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है। 22 जुलाई को सावन का पहला दिन के साथ पहला सोमवार पड़ रहा है। 29 जुलाई को दूसरा, पांच अगस्त को तीसरा, 12 अगस्त को चौथा व 19 अगस्त को सावन का पांचवां सोमवार पड़ रहा है।