Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अवैध गिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रेक्टर जब्त

ByKumar Aditya

मई 18, 2024
FB IMG 1716017292266

भागलपुर : मिर्जाचौकी-पीरपैंती एनएच-80 पर गिट्टी की अवैध ढुलाई कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है। बुधवार, गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी एसडीपीओ कहलगांव 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ छापेमारी की तथा पकड़िया के पास से बिना चालान के ट्रैक्टर को जब्त किया।

एसडीपीओ ने बताया कि ट्रैक्टर का चालान कहीं और का तथा गिट्टी कहीं और गिराए जाने की जांच शुरू की गयी है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार भी पीरपैंती एवं ईशीपुर बाराहाट थानाक्षेत्र में कई गिट्टी लोड वाहन जब्त कर चुके हैं। पुलिस की कारवाई के बावजूद लोग दुसाहस दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

अवैध खनन में दो लोगों को जेल

नवगछिया। खनन निरीक्षक मुनि महेश सिंह के आवेदन पर अवैध खनन एवं परिवहन व बालू के भंडारण के आरोप में पप्पू साह व सोनू कुमार ग्राम सिंघिया मकंदपुर को पुलिस ने जेल भेज दिया।