Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : दुधैला गाँव से तीन बच्चे की मां बच्चे छोड़कर घर से हुए फरार

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
Screenshot 20240506 074146 WhatsApp

भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला में तीन बच्चे की माँ पति व बच्चे छोड़कर घर से फरार हो गई है। इस मामले में नगर परिषद सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रविदास नगर दुधैला के रहनेवाले सोनु दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हिन्दू रिति रिवाज के साथ चार अप्रैल 2017 ई. को शाहकुण्ड प्रखण्ड के पचकडिया गाँव में सुनिता कुमारी से शादी हुई थी।

जो तीन अप्रैल 2024 को घर में बिना किसी को बताए तीन बच्चे को छोड़कर घर से फरार हो गई है। जो पुरे परिवार में खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल पाने पर सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाया गया है। पुलिस पुरे मामले की तहकिकात करते हुए लापता विवाहिता की बरामदगी में जुट गई है।