Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी के उतरते मंच टूटा, कई चोटिल

ByKumar Aditya

मई 1, 2024
20240501 080244

मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंच से उतरने बाद आशीर्वाद सभा के मंच पर भगदड़ मच गयी। इससे मंच टूट गया और कई लोग कूदकर भागे। इसमें कुर्सियों टूटी और कुछ स्थानीय नेता चोटिल भी हुए।

बाद में राजद के एक विधायक ने लोगों को शांत किया। भगदड़ मचने के वक्त तेजस्वी कार में बैठ चुके थे।