Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोकसभा चुनाव के लिए RJD का घोषणा पत्र जारी, तेजस्वी बोले- एक करोड़ लोगों को दी जाएगी नौकरी

GridArt 20240413 202900869

लोकसभा चुनाव के लिए RJD ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र जारी किया. परिवर्तन पत्र नाम से RJD का घोषणा पत्र जारी किया. जिसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि 24 के लिए RJD के 24 वचन है।

इस परिवर्तन पत्र में सबसे बड़ा दावा सरकारी नौकरियों को लेकर किया गया है. तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर देश में इंडी एलायंस की सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आया तो हम देश भर में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, आज बेरोजगारी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और बीजेपी के लोगों ने इस बारे में बात नहीं करते हैं, उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं और 1 करोड़ नौकरियां देंगे।