Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Bihar Love Story: इंस्टा पर यूपी के लड़के को दिल दे बैठी लड़की, घर से भागकर हरियाणा में की शादी

BySumit ZaaDav

जुलाई 15, 2023
GridArt 20230715 154800651

भागलपुर: मौजूदा दौर में ऑनलाइन प्यार के मामले खूब सामने आ रहे है. ताजा मामला बिहार का है. मुजफ्फरपुर की रहने वाली लड़की (19) को इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते करते उत्तर प्रदेश के लड़के सूरज गुप्ता (23) से प्यार हो गया. इसके बाद 26 जून को लड़की घर से भाग जाती है और मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़कर बलिया पहुंच गई.उसके बाद दोनों ने हरियाणा एक मंदिर में शादी कर ली. वहीं पिस ने सूचना के आधार पर लड़की को बलिया से बरामद कर लिया. वहीं लड़के को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

लड़के को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को मुक्त कर दिया गया है. पूरा मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है. बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की 26 जून 2023 को सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. जिसके बाद रास्ते में पताही हवाई अड्डा के पास उसने एक दुकान पर अपनी साइकिल लगा दी. उसके बाद ऑटो से वो मुजफ्फरपुर स्टेशन चली गई. और वहां से ट्रेन पकड़कर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले चली गई. बलिया में उसके प्रेमी ने स्टेशन पर रिसीव कर लिया. इसके बाद वहां से भागकर दोनों दिल्ली चले गए।

कुछ दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद दोनों 30 जून 2023 को हरियाणा चले गए. वहां एक मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया. उसके बाद दोनों वापस बलिया आ गए और वहीं साथ में रहने लगे. इसी बीच पुलिस को 13 जुलाई 2023 को लड़की के मोबाइल के लोकेशन से जानकारी मिली कि लड़की बलिया में है. मोबाइल लोकेशन के बाद पुलिस बलिया पहुंची और लड़की को वहां से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही लड़के को अपने हिरासत में ले लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *