रोहतास में दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटि पुलिस

रोहतास  में शर्म को भी शर्मिंदा करने वाली घटना खटित हुई है. ताजा मामला अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव का है जहां दोहरी हत्या से सनसनी फैल गई. अकाशी गांव के रहने वाले  जग्गू सिंह का 4 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अचानक जब घर से लापता हो गया तो उसकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन बाद में जब 4 वर्षीय शिवम कुमार का शव दशरथ सिंह के घर के पास से बरामद हुआ तो ग्रामीण उग्र हो गए और दशरथ सिंह के घर में घुसकर मारपीट की जाने लगी.

मारपीट के दौरान दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मौके पर अगरेर थाना की पुलिस पहुंच गई है और छानबीन शुरू कर दिया है. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है एवं मौके पर पुलिस बल तनात कर दिया गया है.

दोनों शवो का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. वारदात के बाद दोनों पक्ष से कई लोग फरार हैं।.वैसे इलाके में पूरी तरह से सनसनी फैली हुई है. बता दे की आकाशी गांव बिहार सरकार के मंत्री अनिता देवी का गांव है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Rajkumar Raju

    5 years of news editing experience in VOB.

    Related Posts

    माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

    Share पटना, 05 दिसंबर 2025 सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था…

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…