Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:गोलीबारी के आरोपी 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार,हथियार व कारतूस बरामद

ByKumar Aditya

दिसम्बर 31, 2023
20231231 210648 jpg

भागलपुर के मोजाहिदपुर थानान्तर्गत मैदान में 04-05 अपराधकर्मियों के द्वारा मो० लड्डु कुरैशी एवं उनका 12 वर्षीय भांजा को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है घटना के तुरंत बाद दोनों जख्मी व्यक्तियों को मोजाहिदपुर पुलिस द्वारा ईलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया। ईलाजोपरांत दोनों जख्मी घर पर सुरक्षित हैं।

यह घटना मुख्यतः कन्ना किताब के बर्चस्व और आपसी रंजीश के कारण होने की बात प्रकाश में आई है।मो० लड्डु कुरैशी भागलपुर जिला का कुख्यात टॉप-10 कि सूची में शामिल अपराधकर्मी रहमत कुरैशी का भाई है। वर्तमान में रहमत कुरैशी बम बिस्फोट के काण्ड में जेल में है।इस संदर्भ में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम का गठन किया गया है।इस कांड में 03 अभियुक्तों फैजल, फुरकान एवं महताब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।