Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

70 हजार पर्यटक नए साल का जश्न मनाने मनाली पंहुचे, एक लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद

ByKumar Aditya

दिसम्बर 31, 2023
GridArt 20231231 150948831 scaled

नववर्ष का जश्न मनाने के लिए मनाली में एक लाख पर्यटकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। अनुमान है कि लगभग 70 हजार पर्यटक मनाली पहुंच चुके हैं। 31 दिसंबर शाम तक यह आंकड़ा एक लाख के पार होने की उम्मीद है।

इस बार पर्यटकों के लिए नए साल का जश्न खास होगा। मालरोड में दिन को होने वाली महानाटी की रिहर्सल पर्यटकों को जहां कुल्लवी संस्कृति से रूबरू करवाएगी वहीं नाटी पर थिरकने का भी मौका मिलेगा। दरअसल विंटर कार्निवल में दो दिन होने वाली महानाटी की रविवार को मालरोड में रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल में राइट बैंक की लगभग 100 महिला मंडलों की 400 महिलाएं एकसाथ नाटी डालेंगी। इस दौरान पर्यटक जहां नाटी का आनंद लेंगे वहीं कुल्लू की संस्कृति से भी रूबरू होंगे।

एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि विंटर कार्निवल की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 31 दिसंबर को महानाटी की रिहर्सल होगी। उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवल के दौरान 3 और 5 जनवरी को मालरोड में महानाटी का आयोजन होगा। इसमें महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नाटी डालेंगी।