Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ISCON के संरक्षण में अब भागलपुर के बच्चे ले सकेंगे शिक्षा के साथ संस्कार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 26, 2023
20231226 165755 jpg

भागलपुर ISCON के संरक्षण में अब भागलपुर के बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जहां BVIS इंटरनेशनल स्कूल जो इंग्लिश मीडियम स्कूल है। वहां अब बच्चे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी पाएंगे।

यह स्कूल भागलपुर के अलीगंज में स्थित है। जिसको लेकर आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और प्रेस वार्ता में स्कूल प्रबंधक एवं इस्कॉन के संतों ने इस विद्यालय के बारे में बताया कि अन्य विद्यालयों से यह विद्यालय कैसे अलग है।

उन्होंने कहा यहां के बच्चों की फी अन्य विद्यालय से काफी कम है और उनके फाई से गरीब बच्चों की भी पढ़ाई कराई चाहिए। वहीं शहर वासियों से प्रेस वार्ता में सभी पदाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा सहभागिता देने की बात कही।