भाजपा की तरफ से 50वें मुख्यमंत्री बने मोहन यादव, देखें पार्टी के सभी CM की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। यादव के अलावा जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला ने भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यादव, देवड़ा एवं शुक्ला को भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में दिन में साढ़े 11 बजे आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं अन्य नेता मौजूद रहे। सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही मोहन यादव ने अपने नाम एक खास उपलब्धि जोड़ ली।

बीजेपी के 50वें सीएम बने मोहन

मोहन यादव शपथ लेने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखने वाले 50वें मुख्यमंत्री बन गए। इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बीजेपी की तरफ से 49वें मुख्यमंत्री बने थे। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पहले मुख्यमंत्री के रूप में राजस्थान के कद्दावर नेता भैरों सिंह शेखावत का नाम दर्ज है। उन्होंने 4 मार्च 1990 को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके बाद दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शांता कुमार, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, चौथे नंबर पर यूपी के सीएम कल्याण सिंह और पांचवें नंबर पर दिल्ली के सीएम मदन लाल खुराना का नाम आता है।

12 राज्यों में अपने दम पर है सरकार

1984 के लोकसभा चुनाव में मात्र 2 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी इस समय केंद्र में अपने दम पर बहुमत की सरकार चला रही है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भी पार्टी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया था। इस तरह देखा जाए तो बीते लगभग 40 सालों में पार्टी ने आगे बढ़ने का एक उदाहरण पेश किया है। फिलहाल पार्टी 12 राज्यों में अपने दम पर सरकार में है और 4 राज्यों में गठबंधन की सरकार चला रही है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में पार्टी ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है। इस तरह देखा जाए तो पार्टी की 17 सूबों/केंद्र शासित प्रदेशों में या तो सरकार है, या वह सरकार का हिस्सा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *