कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिले करोड़ों रुपये से कांग्रेस बैकफुट पर; बचाव में उतरे राशिद अल्वी

सांसद धीरज साहू के घर छापे में करोड़ो रुपये बरामद होने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. मामले में जहां एक ओर पार्टी आलाकमान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JPCC) से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं अब पार्टी नेता भी मामले से खुद को अलग करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि साहू ने यह पैसा कैसे कमााया है, यह तो वही बताएंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राशिद अल्वी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का अगर कोई भी सांसद किसी क्राइम में शामिल है तो इसका जवाब वही देगा. साहू के पास पैसा कहां से आया? यह पैसा उन्होंने ईमानदारी से कमाया है या काला धन है? इससे कांग्रेस पार्टी पर कोई हमला नहीं किया जा सकता. यह व्यक्ति विशेष का मामला है और कानून को अपना काम करना चाहिए.”

बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस
धीरज साहू के मामले में बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. मामले में पीएम मोदी शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के भाषणों को सुनें. उन्होंने जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.”

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वैश्विक भ्रष्टाचार विरोधी दिन से 2 दिन पहले ही हमने ऐसी तस्वीरें देखी, जिसमें एक सांसद के घर से इतना कैश मिला. उन्होंने कहा कि वह दावे से कह सकते हैं कि किसी ने अपने जीवन एकसाथ इतने पैसे में नहीं देखे होंगे.

6 दिसंबर को आयकर विभाग की छापेमारी
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार (6 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद धारज साहु से जुड़ीं बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की थी. आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए हैं.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *