Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वर्ल्ड कप: पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड मैच बारिश में धुला, लेकिन पाक को मिली जीत; जानें ICC का ये नियम

ByKumar Aditya

नवम्बर 4, 2023
GridArt 20231104 221110948 scaled

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 21 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला, जिसके कारण यह मैच नहीं खेला जा सका और आईसीसी के एक खास नियम के आधार पर पाकिस्तान की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है।

पाकिस्तान को कैसे मिल गई जीत

पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। इस मैच को अगर वे हार जाते तो वर्ल्ड कप में उनका सफर यहीं खत्म हो जाता और वे चाह कर भी सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाते। आपको बता दें कि पाकिस्तान को इस मैच में आईसीसी के एक खास नियम के आधार पर जीत मिली है। आइए आपको उस खास नियम के बारे में बताते हैं।

ICC के इस खास नियम से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए। जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि पाकिस्तान के लिए अब यहां से मैच जीतना आसान नहीं होगा, लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने एक शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को इस मैच में दमदार शुरुआत दिलवाई। मैच में बारिश आने की उम्मीद को देखते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने डकवर्थ ल्यूस के निधारित स्कोर से अपनी टीम को हमेशा आगे रखा।

मैच की दूसरी पारी में जब बारिश ने पहली बार खलल डाला तो पाकिस्तान की टीम डकवर्थ ल्यूस के निधारित स्कोर से 10 रन आगे चल ही थी। उन्हें 21.3 ओवर में कम से कम 150 रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने 160 रन बना लिए थे। बारिश रुकने के बाद मैच को जब दोबारा से शुरू किया गया तब पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 342 रनों की जरूरत थी। फखर जमां और बाबर आजम ने मैच फिर से शुरू होने के बाद अपनी लय को बनाए रखा और टीम को डकवर्थ ल्यूस स्कोर से आगे रखा, मैच में जब दोबारा बारिश ने खलल डाला तो पाकिस्तान की टीम डकवर्थ ल्यूस स्कोर से 21 रन आगे थी। बारिश के कारण मैच फिर से शुरू कर पाना बहुत मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने यह मैच 21 रनों से जीत लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *