BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM

जमुई: बीपीएससी की 67वीं परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. इस बार जमुई के चार होनहारों ने परचम लहराकर प्रखंड ही नहीं पूरे जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया है. बता दें जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नगर क्षेत्र के चरघरा निवासी व झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव की पुत्री सुमन सौरभ ने बीपीएससी की परीक्षा में 253वां रैंक लाकर सफलता का परचम लहराया है।

सुमन सौरभ बनीं कार्यपालक पदाधिकारी: अपने पिता के सपनों को साकार करने में सफलता पाने वाली सुमन सौरभ की प्रारंभिक पढ़ाई झाझा में हुई और अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिये फिर आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर कर रही थीं. इधर पुत्री की सफलता पर पिता विनोद यादव और उसकी मां संगीता देवी सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ।

नीतू कुमारी बनीं ADM: कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर अफसर बिटिया सुमन सौरभ के चयन पर माता पिता ने बताया कि“आज के समय में बेटी बेटों से कम नहीं होती है. एक मां बाप को पहचान दिलवाने में बेटी का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है.” वहीं सिकंदरा की रहने वाली नीतू कुमारी ने 219वां रैंक लाकर एडीएम पद के लिए चयनित हुई हैं।

ललन कुमार भारती बने SDM:अपनी सफलता पर नीतू कुमारी ने बताया कि वह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सिकंदरा विद्यालय में ही की थी और इंटर की परीक्षा सिकंदर लौहंडा कॉलेज से पास की थी. बीटेक पटना से किया था और इसके पहले भी उसने बीपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन कामयाबी नहीं मिलने के बाद उसने दूसरी बार भी बीपीएससी की परीक्षा दी और 219वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है।

अभिषेक राज को भी मिली सफलता: बरहट प्रखंड के भंडरा तपोवन निवासी ललन कुमार भारती ने 349वां रेंक लाकर एसडीएम के पद पर चयनित हुए हैं. ललन के पिता कोलकाता में चप्पल जूता का कारोबार करते हैं और ललन ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के जेएनयू से किया है. वहीं ललन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है. अलीगंज निवासी अभिषेक राज ने भी बीपीएससी के परीक्षा में सफलता हासिल की है. अभिषेक ने बताया कि लग्न, मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से ही बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

Continue reading
बिहार में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी-रोजगार देने की तैयारी, नीतीश सरकार बनाएगी तीन नए विभाग

Share पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा वादा अब सरकारी स्तर पर लागू होने लगा है। सरकार ने अगले पाँच वर्षों में राज्य के…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *