अमित शाह का दावा मतलब मोदी जी की हार, विपक्षी बैठक पर ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा-देश की हालत बेहद खराब

पटना में विपक्षी एकता की बैठक पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सब लोगों ने एक मत से भाजपा को हटाने का निर्णय लिया है. वहीं ललन सिंह ने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इमरजेंसी की याद दिलवा रही है. आज इमरजेंसी से ज्यादा बदतर हालात हो गया है. आज कोई अगर एक शब्द बोलता है तो उसके यहां सीबीआई और ईडी का छापा पड़ने लगता है।

दरअसल जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से जब यह सवाल किया गया कि भाजपा विपक्षी बैठक को लेकर तंज कर रही है और इसे इमरजेंसी से तुलना कर रही है. जिसका जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि वह लोग क्या इमरजेंसी की बात करेंगे उससे बदतर हालत तो आज हो गया है. आज भाजपा खिलाफ कोई बोलता है तो ईडी और सीबीआई की रेड हो जाती है. इमरजेंसी के दौरान कभी भी इंदिरा गांधी ने ईडी, सीबीआई और आईटी का प्रयोग नहीं किया था. हम लोग भी जेल में थे. लेकिन आज तो लोगों को डराया जा रहा है. लोगों को धमकाया जा रहा है।

ललन सिंह ने कहा कि सारी संस्थाओं को नियंत्रित कर पॉकेट में रख लिए हैं ये लोग. आज तो इमरजेंसी से भी बदतर स्थिति है पूरा देश का लोकतंत्र खतरे में है. ललन सिंह ने आगे कहा कि इस देश की जरूरत थी लोकतंत्र को बचाना है और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस हमारे साथ खड़ी है तो हमलोग भी उसके साथ खड़े हैं. विपक्षी एकता की बैठक में सभी नेता का एकमात्र लक्ष्य था और सब लोगों ने एक मत से भाजपा को हटाने का निर्णय लिया है।

वहीं अमित शाह के दावे पर ललन सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने यह भविष्यवाणी किया है कि इस बार 300 से अधिक सीट जीतकर फिर से सत्ता में आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि मोदी जी हार रहे हैं. क्योंकि 2015 में जब बिहार में विधानसभा का चुनाव हो रहा था तो तीन महीना अमित शाह बिहार में रहे थे और उन्होंने भविष्यवाणी किया था कि जिस दिन तक गिनती होगी उस दिन सुबह सवेरे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाएगी क्या हुआ 53 सीट मात्र जीत पाए. इसलिए अमित शाह दावा कर रहा है कि मोदी जी 300 सीट लाकर सरकार बनाएंगे तो फिर मोदी जी चुनाव हार रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading
    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Share पटना: 3 मार्च 2025 को जब तत्कालीन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था, तब शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *