गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

भागलपुर (सुल्तानगंज): बिहार सरकार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। गृहमंत्री 24 जनवरी (शनिवार) को दोपहर लगभग 1 बजे सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचेंगे। उनके आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दल-बल के साथ तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।

गृहमंत्री के आगमन के दौरान कृष्णानंद स्टेडियम में बनाए जा रहे हेलिपैड स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष ने तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसे लेकर सख्त निर्देश दिए।

कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपने आगमन के बाद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीआईजी विवेक कुमार, एसएसपी प्रमोद यादव सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ अजगैबीनाथ नेशनल हवाई अड्डा निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौके पर मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले रास्तों पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आम लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

  • Related Posts