भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा–2026 के दूसरे चरण की तैयारी को लेकर भागलपुर में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बुधवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समृद्धि यात्रा का प्रथम चरण 16 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो पश्चिम चंपारण से प्रारंभ होकर 24 जनवरी को वैशाली जिले में संपन्न होगा। इसके बाद फरवरी के दूसरे पखवाड़े में मुख्यमंत्री भागलपुर पहुंचेंगे।
32 बिंदुओं पर मांगी गई रिपोर्ट
बैठक में मुख्यालय से प्राप्त प्रपत्र के आधार पर समृद्धि यात्रा से जुड़े सभी बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। कुल 32 बिंदुओं पर संबंधित विभागों से प्रतिवेदन मांगा गया है।
इनमें प्रमुख रूप से
7 निश्चय-2,
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,
विद्युत शवदाह गृह और प्रखंडों में मोक्षधाम,
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना,
औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना,
आदर्श विद्यालय, डिग्री कॉलेज,
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता,
ग्राम संपर्क योजना,
दाखिल-खारिज, परिमार्जन,
भूमि विवाद निपटारा,
राशन कार्ड,
राजस्व महाअभियान,
स्पोर्ट्स क्लब गठन,
अभियंत्रण कॉलेज और महिला आईटीआई की स्थापना जैसे विषय शामिल हैं।
अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय के भीतर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विकास कार्यों की सही जानकारी प्रस्तुत की जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


