भागलपुर में दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। बबरगंज थाना क्षेत्र से गायब हुईं जिया और सोनाक्षी पिछले 9 दिनों से लापता हैं। दोनों मिरजानहाट स्थित सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्राएं हैं। मामले में अब किडनी रैकेट की आशंका जताई जा रही है, जिससे परिजन और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ गई है।
स्कूल गईं, फिर नहीं लौटीं
परिजनों के मुताबिक जिया और सोनाक्षी रोज की तरह स्कूल गई थीं, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटीं। मोबाइल फोन भी बंद है। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने बबरगंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुराना अपहरण कांड बना बड़ा सुराग
जांच के दौरान मामला उस वक्त और गंभीर हो गया, जब सितंबर 2025 में इसी स्कूल की एक छात्रा खुशी शर्मा के अपहरण का पुराना मामला सामने आया। आरोप है कि खुशी को उसकी ही सहेली ने साजिश के तहत बहला-फुसलाकर भागलपुर जंक्शन ले जाया था, जहां उसे एक महिला के हवाले कर दिया गया।
खुशी ने आरोप लगाया था कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया गया और फिर उत्तर प्रदेश ले जाकर किडनी बेचने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और धमकी दी गई। किसी तरह वह जान बचाकर पटना पहुंची और परिजनों तक लौटी। अब पुलिस को आशंका है कि जिया और सोनाक्षी की गुमशुदगी भी इसी तरह के किसी संगठित गिरोह से जुड़ी हो सकती है।
पुलिस पूछताछ, स्कूल में मचा हड़कंप
मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने स्कूल की एक अन्य छात्रा सोहाना से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस सोहाना को बबरगंज थाना ले गई।
परिजनों का आरोप, पुलिस पर उठे सवाल
लापता सोनाक्षी की मां रेणु देवी ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उन्हें धमकाया और चुप रहने को कहा। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने शुरुआत में गंभीरता दिखाई होती तो आज उनकी बेटियां घर पर होतीं।
वहीं, पूछताछ में शामिल छात्रा के पिता प्रदीप शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है।
स्कूल प्रशासन की अपील
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद गुलाम ने कहा कि सभी छात्राएं स्कूल परिवार का हिस्सा हैं। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूरा विद्यालय प्रार्थना कर रहा है।
पुलिस का दावा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और छात्राओं के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही छात्राओं को बरामद करने का दावा भी किया गया है।
फिलहाल, भागलपुर में यह मामला छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। शहर की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई और जिया-सोनाक्षी की सुरक्षित वापसी पर टिकी हैं।


